Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शिरडी जाना चाहते हो तो जान लो यह बातें नहीं तो बहुत पछताओगे ?

हर किसी की तमन्ना होती है कि अपने पूरे जीवन काल में  एक बार शिरडी साई बाबा के दर्शन के लिए जरूर जाए। लेकिन हर किसी को शिरडी के बारे में जानकारी नहीं होती तो आज हम आपको शिरडी  के बारे में वह महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप शिरडी बहुत आसानी से घूम सकोगे आज के इस ब्लॉक में हम आपको बताएंगे की आप आप शिरडी कब जाए कैसे जाए ,कहां रुके और कौन-कौन सी जगह देखें!


शिरडी कब जाए। 
वैसे तो शिरडी जाने के लिए साल के 12 ही महीने आप जा सकते हो क्योंकि यहां पर पूरे साल भीड़ होती है लेकिन जून से लेकर सितंबर तक भीड़ थोड़ी बहुत कम होती है. दिवाली, दशहरा और क्रिसमस की छुट्टियां और में गर्मियों की छुट्टियों में यहाँ काफी भीड़ होती है.और हर महीने गुरुवार ,और रविवार को काफी भीड़ होती है ! तो अगर आप आराम से घूमना चाहते है तो बारिश के जून से लेकर सितंबर तक जा सकते हो। 

शिरडी कैसे जाये
शिरडी भारत में का एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल होने के कारण भारत के सभी प्रमुख राज्योंके शहरो से जुड़ा हुवा है ! आप शिरडी के लिए हवाई मार्ग ,रेलमार्ग और सड़क मार्ग के जरिये जा सकते हो। 

हवाई मार्ग : हवाई मार्ग से आप शिरडी डाइरेक्ट जा सकते हो ,क्योकि शिरडी शहर में डोमेस्टिक साईबाबा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मौजूद है। जहाँपर देश के प्रमुख शहरो से हवाई जहाज उड़ाने लेती है.जिसमे दिल्ली ,मुंबई ,हैदराबद ,पुणे ,इंदौर ,अहमदाबाद शामिल है ! अगर आपके शहर से शिरडी के लिए डाइरेक्ट विमानसेवा नहीं ै है तो आपके लिए शिरडी से नजदीकी एयरपोर्ट पुणे है। जो १८७ किलोमीटर है ! 

रेल मार्ग :शिरडी शहर से ३ किलोमीटर की दुरी पर ,साई नगर शिरडी नामसे रेलवे स्टेशन मौजूद है। जहाँपर देश के सभी शहरो से डाइरेक्ट ट्रेने आती है और जाती है ! जिसमे मुंबई ,चेन्नई ,कालका ,नागपूर ,हैदराबाद ,मैसूर ,सिकंदराबाद ,विशाखापट्टनम जैसे शहर है ! अगर आपके शहर से नहीं अति है तो ,उत्तर भारत के लोग मुंबई जाने वाली ट्रेन से नाशिक उतरकर शिरडी आ सकते है ,और साउथ से आने वाले पुणे होकर आ सकते है !शिरडी से सप्ताह में और रोजाना कुल १६ ट्रेने चलती है ! 

सड़क मार्ग :सड़क मार्ग से आने वाले लोग डाइरेक्ट किसी भी शहर से अपने कार ,या बस से आ सकते है ,शिरडी देश के सभी नेशनल हाइवे से सीधा जुड़ा है ! 

शिरडी में कहा रहे : शिरडी देश का मुख्य धार्मिक स्थान है और एक बड़ा शहर है ,यहाँ पर आपको रुकने के लिए काफी विक्लप मौजूद है। जिसमे 2star  से लेकर 5star  तक होटल मौजूद है ,इसके अलावा ,लॉज ,बोर्डिंग और धर्मशाला भी है। जिसमे आपको आसानी से ५०० से लेकर १००० रुपये तक एक दिन  के लिए रूम मिल जाएँगी ! और साईबाबा संस्थान की खुद के धर्मशालाएं  मौजूद है। जिसमे AC और NON AC रूम उपलब्ध है ! आपको डाइरेक्ट भी रूम मिल सकती है! जिसके लिए आपके पास आधारकार्ड होना अनिवार्य है ! या आप साईबाबा  संस्थान  के https://online.sai.org.in/#/login साइड पर जाकर ऑनलाइन रूम बुक कर सकते हो। 

दर्शन कैसे करे : साईबाबा दर्शन करने के लिए आप ऑनलाइन https://online.sai.org.in/#/login साइड से दर्शन  बुकिंग पास निकल सकते हो ,या डाइरेस्ट शिरडी जाकर VIP PASS निकाल  सकते हो ! जिसकी किम्मत ३०० से लेकर ५०० है। आरती के लिए आप अलग से आरती पास निकाल सकते हो।  और अगर आप चाहे तो मुफ्त में दर्शन कर सकते हो !

भोजन के लिए : शिरडी में साईबाबा संस्थान के तरफ से मुफ्त में भोजन मिलता है। जिसके लिए आपको साईबाबा प्रसादलय में जाना है। जो सुबह १० बजेसे रात को १० बजे तक होता है  ! शिरडी में साईबाबा संस्थान के तरफ से नास्ता और चाय भी मिलता है। 

शिरडी में क्या देखे कहा घूमे : शिरडी में देखने के लिए साई समाधी मंदिर ,द्वारकामाई ,चावड़ी ,अब्दुल चाचा की झोपडी ,लेंडी बाग ,सेल्फी पॉइंट ,खंडोबा मंदिर ,साईबाबा संग्रालय ,साईबाबा प्रसादालय ,वाटर पार्क ,साई पालखी निवारा , साईबाबा थीम पार्क जैसे कही जगह घूम सकते हो। 

शिरडी से नजदीकी घूमने के लिए :शिरडी से नजदीकी घूमने के लिए आपको शनि शिंगणापुर ,नाशिक ,और औरंगाबाद जैसे मुख्य धार्मिक स्थल है ! 



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ